पंचदेवरी के खालगांव में चेचक ने पसारा पांव, 11 हुए संक्रमित श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत के वार्ड तीन में एक दर्जन से अधिक लोग चेचक की बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से बात की और कैंप लगाकर मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई। बीमार में अधिकतर युवा व किशोर शामिल हैं। अब तक के 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
एक सप्ताह पूर्व गांव में एक युवक बीमारी की चपेट में आया था। इसके बाद धीरे-धीरे गांव में लगभग एक दर्जन लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डा गिरीश नारायण पांडेय, डा विकास रंजन, डा संजय गुप्ता, केयर इंडिया के प्रबंधंक अभिनीत श्रीवास्तव आदि ने पीड़ितों को दवाईयां उपलब्ध कराईं।
————–
खाल गांव में ये लोग हुए चिकन पॉक्स के शिकार
स्वास्थ्य विभाग की टीम के जांच के अनुसार अब तक इस बीमारी से 26 वर्षिय सोनू यादव, 25 वर्षिय कौशल यादव, 15 वार्षिय रोहित यादव, 12 वर्षिय अशोक यादव, 30 वार्षिय अरुण यादव, 30 वार्षिय मनोज यादव, 12 वर्षिय प्रिंस यादव, 10 वार्षिय शिवम यादव, 13 वर्षिय स्वाति यादव, 25 वर्षीय रंजीत यादव, 26 वर्षीय खेसारी यादव ग्रसित हैं।
—————
अंधविश्वास के कारण फैलता है संक्रमण
विशेषज्ञों के अनुसार चिकन पॉक्स यानी चेचक अंधविश्वास के कारण फैलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उसे माता का नाम देकर इलाज कराने से कतराते हैं। जिसके चलते बीमारीसंक्रमण का रूप ले लेती है। हर साल फरवरी-मार्च में तापमान चढ़ने उतरने के बीच चेचक की बीमारी ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलती है।