पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर होगी पाबंदी

पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर होगी पाबंदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

त्यौहार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का करें अनुपालन: सीएस
भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में कोरोना जांच सहित टीकाकरण की होगी व्यवस्था:
मेगा अभियान में 398 बूथों पर 7 हजार लोगों को लगायी गयी कोरोनारोधी टीके की डोज:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):


कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुर्गा पूजा के के दौरान बाजारों एवम् पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिले के जिला पदाधिकारियों को पूजा पंडाल में इकट्ठा होने वाले भीड़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। कार्यपालक निदेशक ने पूजा पंडाल के पास धूम्रपान एवम् थूकने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है एवम् इससे संबंधित आदेश जारी करने का निर्देश भी दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सहित कोरोना जांच की व्यवस्था होगी।

पूजा पंडालों में मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर:
पूजा पंडालों में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की पूरी सम्भावना होती है। ऐसे में मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। यह कोरोना से बचाव में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है। मास्क इस समय सर्दी, प्रदूषण और कोरोना तीनों से बचाव कर सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह सही है कि इस समय कोरोना का रिस्क ज्यादा है। ऐसे में लोग त्यौहार मनाने के उत्साह में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न हो।

मेगा अभियान में 398 बूथों पर 7 हजार लोगों को लगायी गयी कोरोनारोधी टीके की डोज:
जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सोमवार को अक्टूबर माह का छठा मेगा कैंप आयोजित हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 398 बूथों पर टीकाकरण की व्यवस्था की थी। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का बूथ पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया। सभी बूथों पर 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को टीके लगाए गए। सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोगों की बूथों पर भीड़ रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में बुधवार को आयोजित अभियान में 5:30 बजे शाम तक लगभग 7 हजार लोगों को वैक्सीन का टीका लगवाया।

यह भी पढ़े

आंदोलन कर रहे किसान ‘हक’ के लिए लड़ें पर दूसरों के ‘अधिकार’ तो बाधित ना करें.

मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति हो गये  घायल

पानी के लिए लड़ रहे दो राज्य,140 सालों में भी खत्म नहीं हुआ मामला.

  जल जमाव से परेशान लोगो ने किया प्रदर्शन

नामांकन के लिए नाजीर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी सम्भावित प्रत्यशियों की भीड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!