42KG गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
बेतिया में इंडो-नेपाल सीमा पर SSB की टीम ने पकड़ा
17 लाख रुपए आंकी जा रही कीमत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया में भारत-नेपाल सीमा पर भंगहा पुलिस और एसएसबी की 44वीं बटालियन पचरौता ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 17 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।मामले की जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा रवि कुमार गुप्ता को सूचना मिली थी।
तस्कर पचरौता जंगल से जसौली के रास्ते गांजा ले जाने वाले थे। इस सूचना पर पचरौता एसएसबी जवानों ने नाकाबंदी कर दी।कुछ देर बाद दो संदिग्ध पीठ पर बोरा लेकर आते दिखे। पुलिस और एसएसबी जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
दोनों ने बोरे फेंक कर भागने की कोशिश की। एक तस्कर को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भाग निकला। पकड़े गए तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी संतोष साह के रूप में हुई है।
मौके से दो जूट के बोरों में 42 किलो 57 ग्राम गांजा बरामद किया गया। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि संतोष साह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
भारत की नींव सनातन धर्म में निहित है- उपराष्ट्रपति
महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का महारिकॉर्ड बना!
दो साल बाद यानी 2027 में अगला कुंभ कहाँ लगेगा?
जयराम महिला पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मनोज मलिक एंडब्ल्यूबी जिला भिवानी के अध्यक्ष नियुक्त : दीपक मिगलानी