60 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार के पास स्लम एरिया के एक नशा तस्कर को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ स्मैक की पुड़िया बरामद हुआ है। बता दें, यह कार्रवाई जिला पुलिस की टीम द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की टीम ने स्मैक तस्कर को तस्करी करते हुए मौके से रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
स्मैक की 60 पुड़िया बरामद
मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जिसमें एक तस्कर सोनू मल्लिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू स्लम एरिया में रहकर के आसपास के मुहल्ला में नशीले पदार्थ की तस्करी करता था। गिरफ्तार तस्कर के पास से 60 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है।
बता दें, इस मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। जेल से आने के बाद वो फिर से तस्करी का काम करने लगा है। रेल लाइन के पास मिला शव जिले के काज़ीमोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के दामू चौक के पास हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल लाइन के डाउन लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाना को दी। बता दें, मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय मो. छोटू के रूप हुई है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के शौचालय गली के पास का रहने वाला था और मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
यह भी पढ़े
पुलिस की बर्बरता के निशान देख भड़के एसपी, दारोगा को तुरंत नाप दिया
बिहार में शराब माफियों की भरमार है- प्रशांत किशोर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट
बिहार में विषैली पेय पदार्थ पीने से 30 मरे, 50 प्रतीक्षा में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 के स्कोर पर ऑल आउट