Breaking

प्लेन की सीट में तस्कर ने छिपाया 30 लाख का सोना, खुद आ गया बाहर, फिर भी पकड़ा गया

प्लेन की सीट में तस्कर ने छिपाया 30 लाख का सोना, खुद आ गया बाहर, फिर भी पकड़ा गया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कस्टम विभाग (Customs department) ने सोने की एक और बड़ी तस्करी (Gold smuggling) पकड़ी है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 942 की नियमित जांच में तीस लाख रुपये का सोना पकड़ा है. ये फ्लाइट दुबई (Dubai) से आई थी. कस्टम अधिकारियों ने इस फ्लाइट की तलाशी ली तो उसमें सोने के पांच बिस्किट बरामद हुये हैं. 99.90 फीसदी शुद्धता वाले इन बिस्किट का वजन 583 ग्राम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तस्करी के इस सोने की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड तस्करी का यह नया पैटर्न सामने आया है.

फ्लाइट से बरामद किये सभी पांचों बिस्किट के चारों तरफ पॉलीटेप की कई परतें चढ़ाकर तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. तीस लाख रुपये से ज्यादा के इस सोने को दुबई से आने वाला यात्री अपने साथ ला रहा था. लेकिन वह सोने के इन बिस्किट को लेकर नीचे नहीं उतरा बल्कि प्लेन में ही अपनी सीट के कुशन के नीचे छिपा दिये. लेकिन कस्टम अधिकारियों को इस फ्लाइट में गोल्ड तस्करी की सूचना थी.

 
लिहाजा कस्टम अधिकारियों ने फ्लाइट में आये सभी यात्रियों को एयरपोर्ट के हॉल में रुकने के निर्देश दिए. उसके बाद फ्लाइट की तलाशी ली गई. इस दौरान एक यात्री की सीट के कुशन में छिपाये हुये सोने के पांच बिस्किट मिले. कस्टम अधिकारियों ने जिस यात्री की सीट के कुशन के नीचे से सोने के बिस्किट मिले उसे पूछताछ के लिए बुला लिया.

 
कस्टम अधिकारियों की पूछताछ में यात्री ने स्वीकार किया की वो टिकिट के पैसे के लालच में सोने की तस्करी कर रहा था. सोने के बिस्किट पर पॉलीशीट को मजबूती से लपेटकर ले जाने की कोशिश कर रहा था. कस्टम अधिकारियों ने तस्करी कर लाए जा रहे तीस लाख रुपये के सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया है. कस्टम विभाग ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. उसका पासपोर्ट जब्त कर विदेश यात्राओं की डिटेल खंगाली जा रही है.

 
सीट के कुशन में छिपाये गये इस सोने को कौन वहां से निकालने वाला था यह बड़ा सवाल है. यात्री के एयरपोर्ट से निकल जाने के बाद कौन फ्लाइट से इसकी डिलीवरी लेने वाला था. कस्टम अधिकारियों को अभी तक इसका जवाब नहीं मिल पाया है. कस्टम अधिकारी इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं.

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के हरपुर में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

ग्रामीण अंचल में मनायी गयी वीर सावरकर की जयंती

तीन दिवसीय पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हथुआ में पौधा लगाकर मनाया गया पुलिस सप्ताह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!