प्रेस का स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की तस्करी, कार से मिली 25 लाख की विदेशी शराब

प्रेस का स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की तस्करी, कार से मिली 25 लाख की विदेशी शराब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस को ऐसे चकमा दे रहा था यूट्यूबर

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने प्रेस लिखे कार से 25 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है। कार में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक यूट्यूबर भी शामिल है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर गोपालगंज की तरफ से आ रही एक बोलेरो को जब रोककर जांच की गयी तो उसमें रखे विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया।

बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में परसा थाना क्षेत्र के बंदी छपरा गांव निवासी पंकज कुमार भी शामिल है जो यूटूबर है और जिसने गाड़ी पर प्रेस लिख रखा था। गाड़ी पर प्रेस लिखकर वह इसकी आड़ में शराब तस्करी का काम करता था। पैसे की लालच उसे लग चुकी थी इसलिए वो यह काम लगातार कर रहा था लेकिन आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कहते हैं ना कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है वही पंकज के साथ हुआ।

उसने बताया कि वह लालच में पड़ गया था और इसी लालच के चक्कर में वह शराब तस्कर बन गया। उसने बताया कि वह एक कार्यक्रम की रिकार्डिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर गया हुआ था लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के बाद वह लौट रहा था तब उसके साथ पटना निवासी एक युवक भी था जिसने उसे 20 हजार रुपये का लालच दिया जिसे उसने स्वीकार कर लिया लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसे शराब के साथ पकड़ लिया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य गाड़ी जो प्रेस लगी कार के साथ चल रही थी वह मौके से गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन तेज गति के कारण गाड़ी को लेकर भागने के क्रम में कई जगह उसने धक्का मारा लेकिन पीछा कर रही गाड़ी के दबाव में उसने गाड़ी छोड़ दिया और फरार होने में सफल रहा। बहरहाल दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

इसके गिरोह में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार यूटूबर ने फरार शराब तस्कर को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है उसका कहना है कि उसे अपने साथी का नाम नहीं पता है। जो आश्चर्य की बात है। जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रेस की आड़ में शराब की तस्करी का खेल लम्बे समय से जारी था। शराब के साथ पकड़े गए दूसरे शख्स की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बलीगांव निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े

जहानाबाद में एक युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

पटना में दिनदहाड़े 3 लाख 78 हजार रुपए की लूट:कार का शीश तोड़कर घटना को दिया अंजाम

सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, चेन स्नैचिंग के दौरान दो लोगों को मारी गोली

एसएसबी जवान का हत्यारा पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार मोतीहारी पुलिस ने धर दबोचा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!