Breaking

कार में ARMY लिखकर हो रही थी शराब की तस्करी

कार में ARMY लिखकर हो रही थी शराब की तस्करी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कटनी से आ रही थी शराब; 850 पाव देशी शराब जब्त

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जबलपुर में इन दिनों कटनी से भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। वहीं जबलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद एक ऐसी कार को जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें आरोपी अपनी कार में आर्मी लिखकर अवैध शराब की सप्लाई किया करता था। जिसे पुलिस ने गोहलपुर के कुदवारी चौराहे में घेराबंदी कर दबोचने की कोशिश की। लेकिन आरोपी कार जंगल में छोड़ मौके से फरार हो गया।

कार से 850 पाव देशी शराब को जब्त करने की कार्रवाई की गई है थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी के मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया वाईपास तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अधिक मात्रा में अवैध शराब लोड कर गोहलपुर तरफ लाई जा रही है। सूचना पर कुदवारी चौराहा पर दबिश दी गई।

जहां कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार चालक कार को तेजी से चलाते हुये भगाने लगा और कार को झाड़ियों के बीच छोड़ फरार हो गया कार की नम्बर प्लेट में आर्मी और एमएच 48 एफ 1182 लिखा था। पीछे नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 17 पेटी में 850 पाव देशी शराब कीमती लगभग 76 हजार 500 रूपये के रखी मिली।

जिसके बाद कार को जब्त कर चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये कार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े

भोजपुर में व्यवसाई के ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस की रेड

गया में डेढ़ लाख रूपये की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

रामनगर में आगामी पर्व बकरीद और सावन को देखते हुए रामनगर थाना प्रभारी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स किया मार्च पास्ट

रामनगर में आगामी पर्व बकरीद और सावन को देखते हुए रामनगर थाना प्रभारी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स किया मार्च पास्ट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुत्व के हित में आवाज उठाई थी।

मशरक की खबरें :  विश्‍व ओलंपिक एवम वर्ल्ड हैंडबॉल डे पर प्रतियोगिता के साथ केक काट किया सेलिब्रेट

Leave a Reply

error: Content is protected !!