मध्य विद्यालय सहसराँव में छात्रा को साँप ने डसा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहसराँव में शुक्रवार प्रार्थना सत्र के बाद कमरे में जैसे ही छात्र छात्राएं प्रवेश किये तभी खिड़की पर पहले से बिराजमान सांप ने एक बच्ची को डस लिया । सांप के डसते हीं विद्यालय में अफरा तफरी मच गई ।उसे विद्यालय द्वारा बसंतपुर स्थित एक होमियो पैथीक चिकित्सक के यहां ले जाया गया । जहां उसका इलाज चल रहा है । उक्त छात्रा सहसराँव गांव के स्वर हरिकृष्ण सहनी की 13 वर्षीय पुत्री शकुंतला कुमारी है । वह वर्ग सात की छात्रा है । प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी व सहायक शिक्षक शहनवाज खां ने बताया कि उसे गेहूअन साँप ने डसा था । सांप को स्थानीय लोगों के सहयोग से एक जार में कैद कर रखा गया है । जानकारी के अनुसार छात्रा खतरे के बाहर है ।
यह भी पढ़े
मंडप में दूल्हे शक्ल देखते ही फरार हो गई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
*द इंडिया स्पोर्ट्स जिम इक्युप्मेंट्स शोरूम का बाबा मधोक ने किया उद्घाटन, फिट रहने के दिये टिप्स*