नाग- प्रेम कहानी: 4 साल में 13 बार डंसा, फिर भी नहीं हुई मोहब्बत पूरी

नाग- प्रेम कहानी: 4 साल में 13 बार डंसा, फिर भी नहीं हुई मोहब्बत पूरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

हैरान करने वाली है ये प्रेम कहानीनागिन की अधूरी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

नाग-नागिन की प्रेम कहानी के बारे में आपने कहानियों में सुना ही होगा,लेकिन नाग-नागिन की अनोखी प्रेम कहानी आज भी जिन्दा है।  उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी प्चल रही है।जी हां औरत और सांप के बीच ये अनोखी प्रेम कहानी चल रही है। 20 साल की रोशनी पर एक करिया सांप इस कदर फिदा है कि पिछले चार साल में उसे 13 बार डंस चुका है,लेकिन वाह रे मोहब्बत रोशनी हर बार मौत को मात देकर लौट आती है और बेचारा सांप फिर मायूस होकर गायब हो जाता है।

मामला महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव का है।रोशनी अपने आंगन में बैठी थी कि अचानक उसका प्यार में पागल प्रेमी सांप फिर से आ धमका।बिना किसी हिचक के उसने अपनी जहरीली मोहब्बत का इजहार किया और झटपट बाएं हाथ के अंगूठे पर डंस लिया।परिजनों ने दौड़कर हंगामा किया,लेकिन सांप प्रेमी बिना सगाई-ब्याह किए ही भाग गया।बेचारे परिवार वाले सांप को मारने की कोशिश करते-करते थक गए हैं,लेकिन सांप हर बार बॉलीवुड विलेन की तरह अभी मैं जिंदा हूं कहकर गायब हो जाता है।

गांव में चल रहे कई किस्से

गांव वालों का मानना है कि ये सांप नहीं रोशनी का कोई पुराने जन्म का प्रेमी है,जो बदला लेने की जगह अब प्यार की खातिर हर जन्म में डंसने चला आता है। गांव के कुछ लोग इसे नाग-नागिन की अधूरी प्रेम कहानी बता रहे हैं तो कुछ इसे तंत्र-मंत्र का असर मानकर नींबू-मिर्च टांगने लगे हैं।रोशनी का परिवार अब अस्पताल और झाड़फूंक वालों के बीच शटल कॉक बन चुका है।हर बार सांप के डंसने के बाद वे अस्पताल भागते हैं,डॉक्टर इंजेक्शन लगाते हैं और फिर रोशनी मुस्कुराकर मौत को ठेंगा दिखा देती है।

गांव की महिलाएं कर रहीं हैं अब दुआ

गांव की महिलाएं अब दुआ कर रही हैं कि भगवान उस सांप की शादी कहीं और करा दे, ताकि उसकी एक तरफा मोहब्बत खत्म हो जाए। वहीं कुछ युवा मजाक में कहते हैं कि अगर ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो रोशनी को सांप वाली मोहब्बत का खिताब दे देना चाहिए।

यह भी पढ़े

जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा,एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें

माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम,पुलिस की कई टीमें लगी हैं पीछे

प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक के लिए आईआईटी टीम ने राम मंदिर के शिखर पर लगाया स्थायी लेंस

हमने तो किसी का नाम नहीं लिया- कॉमेडियन कुणाल कामरा

म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत हुई

Leave a Reply

error: Content is protected !!