मुजफ्फरपुर में छिनतई और लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह का मास्टरमाइंड सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये गिरोह दशहरा के दौरान कई लूटपाट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुका था.आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, चाकू और लूट के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.मोबाइल छिनतई की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की पुलिस ने यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल छिनतई की घटना के बाद की है.
जहां पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिपरा गांव में कुछ अपराधी एक और लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने गांव में छापेमारी की और मौके से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस द्वारा बरामद किया गया हथियार पुलिस द्वारा बरामद किए गए सामानों में एक देसी कट्टा, पिस्टल, 6 कारतूस, चाकू और दो मोबाइल शामिल हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड युवाओं को लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेल रहा था.
पुलिस के अनुसार वह एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का विस्तार करने की कोशिश में था. जिसमें कम उम्र के युवाओं को शामिल किया जा रहा था.पहले भी कई घटना को अंजाम दिया इन अपराधियों ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान राजेश कुमार, चूमन कुमार, और कारण कुमार के रूप में हुई है. जिनका पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है. इन अपराधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. फिर से ये गिरोह ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी और बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. फिलहाल, सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के सक्रिय होने से जिले में कई घटनाएं बढ़ गई थीं.
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस ने साला बहनोई सहित 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार
कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर ₹50 हजार का लूट, दो गिरफ्तार