पूर्णिया जिले में अबतब करीब 8 लाख लोगों ने लगाया कोविड-19 का टीका

पूर्णिया जिले में अबतब करीब 8 लाख लोगों ने लगाया कोविड-19 का टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले में जोर शोर से चल रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान:
शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर लगाया जा रहा टीका:
अबतब 05 लाख से अधिक लोगों की हुई है कोरोना जांच

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):

लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में टीकाकरण अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों विशेष टीकाकरण केंद्रों पर 09 टू 09 टीकाकरण अभियान के साथ ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 जुलाई से लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में विशेष गति बढ़ाने के लिए गुरुवार को जिले में 12 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसे जिले के 08 प्रखंडों में वितरण किया गया है। इसमें अमौर को 1000, बैसा को 1000, बनबनखी को 2000, धमदाहा को 1000, जलालगढ़ को 500, सदर अस्पताल को 1000, पूर्णिया शहरी क्षेत्र को 5000 तथा श्रीनगर को 500 डोज का वितरण किया गया है।

जिले में करीब 8 लाख लोगों ने लगायी है कोविड-19 वैक्सीन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया 28 जुलाई तक जिले में कुल 07 लाख 99 हजार 829 लोगों द्वारा कोविड-19 टीका लगाया गया है| जिसमें 06 लाख 68 हजार 204 लोगों ने पहला डोज जबकि 01 लाख 31 हजार 625 लोगों ने दोनों डोज लगवा लिया है। प्रखंड स्तर पर अमौर में 38524, बैसा में 33561, बायसी में 52978, बनबनखी में 58344, बी. कोठी में 38568, भवानीपुर में 48524, डगरुआ में 41465, धमदाहा में 52430, जलालगढ़ में 26350, कसबा में 39820, के.नगर में 39496, पूर्णिया पूर्व में 61292, सदर अस्पताल में 27500, पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 132051, पुलिस लाइन में 3807, सेंट्रल जेल में 2383, मैक्स-07 में 3307, फातमा अस्पताल में 3174, सहयोग नर्सिंग होम में 4694, रुपौली में 64538 तथा श्रीनगर में 26983 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है।

अबतब 05 लाख से अधिक लोगों की हुई है कोरोना जांच :
सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा ने कहा टीकाकरण के साथ साथ जिले में कोरोना जांच भी नियमित रूप से किया जा रहा है। मार्च के बाद से अबतक जिले में 05 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें 01 लाख 06 हजार 67 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच के साथ 04 लाख से अधिक लोगों की एंटीजन टेस्ट की गई है। जिले में टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है। अबतब जिले में 38 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 74.72 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में, 58.09 प्रतिशत बनबखी में, 49.76 प्रतिशत कसबा में लोगों का टीकाकरण हो चुका है। शहरी क्षेत्रों में बहुत जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अबतक टीकाकरण से वंचित लोगों को भी जल्द से जल्द कोविड-19 टीका लगाकर अपना जीवन सुरक्षित करना चाहिए।

यह भी पढ़े

नई शिक्षा नीति में भारतीयता की अवधारणा के साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा पर भी जोर.

सस्ती लोकप्रियता का सहारा लेकर जनता की सेवा नहीं की जा सकती :विवेक शुक्ला

भगवानपुर हाट सीएचसी का  बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!