भगवानपुर हाट में अबतक डेंगू के चार मरीज मिले, दो का चल रहा है इलाज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में डेंगू मरीज़ों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । प्रखंड के विभिन्न गांवों में अब तक डेंगू के चार मरीज मिले हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को हीं दो मरीज मिले हैं। इसमें एक निजी जांच घर से डेंगू पॉजिटिव होने पर प्रतिवेदित किया गया। पीड़ित मरीज चक्रवृद्धि गांव के नजरुल्लाह अंसारी की पत्नी मोरियम निशा है। जिसका उपचार किसी निजी चिकित्सक के यहाँ चल रहा है।
दूसरा मरीज जगदीशपुर का बशरूद्दीन अंसारी सीएचसी में हुए जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। उसका प्लेटलेट चालीस हजार है और वह अस्पताल में भर्ती होने से इंकार कर दिया। उसने स्वयं इलाज कराने व मच्छरदानी का उपयोग करने का लिखित रूप से दिया है। इसकी सूचना जिला मलेरिया पदाधिकारी को दी गई है।
उनके निर्देश पर जगदीशपुर एवं चक्रबृद्धि में दवा का छिड़काव किया गया है। सीएचसी में पहली बार तेरह सितंबर को डेंगू का एक मरीज सीएचसी में भर्ती हुआ था। वहीं एक मरीज जिला में प्रतिवेदित हुआ था। दोनों ठीक हो गए हैं और इसकी सूचना जिला को दे दी गई है।
यह भी पढ़े
डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने
कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?
लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन
भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!
दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया
सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे