मशरक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के आदेश के आलोक में किया गया। जिसमें सभी केंद्रों पर वार्ड अध्यक्ष एवं महिला पर्यवेक्षिका के देख रेख में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित सभी के लाभुकों को साल भर के गतिविधि के बारे में बताया गया ।
जिसमें उपस्थित लाभुकों को विशेष रूप से केंद्र पर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तार रूप से चर्चा किया गया। केन्द्र पर मिलने वाली सुविधा चाहे टीकाकरण हो, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हो या टीएचआर।सीडीपीओ मशरक ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं को अपने बच्चों को सर्दी में निमोनिया से बचने की सलाह दिया गया। उन्हें बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को निमोनिया का अधिक ख़तरा होता है। इसलिए इस मौसम में बच्चों को निमोनिया से बचाव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को निःशुल्क पीसीवी का टीका लगाया जाता है। इसलिए केंद्र पर होने वाले टीकाकरण में बच्चों को निमोनिया का टीका जरुर लगवाये।
यह भी पढ़े
108 युवा युवतियों के जोड़ों की शादी कराने का रिकार्ड बना चुके हैं जितेंद्र
झारखंड में1932 के खतियान आधारित बिल बिना संशोधन के पास,क्यों?
डीडीसी ने किया बीएलओ के साथ बैठक
रामनगर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला
बिहार में सीवान के लाल मनोज भावुक बनें अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के कला मंत्री
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कमल का वितरण सुंदरपुर में किया गया