आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 जून को किया जाएगा सामाजिक अंकेक्षण, जन सहभागिता होगी सुनिश्चित
– स्थानीय लोगों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में देंगे जानकारी
– सामाजिक अंकेक्षण में विभिन्न बिंदुओं पर होगी चर्चा
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):
बिहार के कटिहार जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सामान्य लोगों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने एवं इन केंद्रों के कार्यों को सामान्य लोगों के साथ पारदर्शिता लाने हेतु जून माह के 20 तारीख को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के निदेशक द्वारा सभी जिले के जिला पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को पत्र जारी कर निर्देश दिया है जिसके अनुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व से ही सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के लोगों द्वारा जानकारी ली जाएगी कि उनके क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर सरकार द्वारा संचालित योजना का कितना लाभ मिल रहा है। अंकेक्षण के बाद सम्बंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
स्थानीय लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में देंगे जानकारी :
आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुगंधा शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कराने की तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैयारी पूरी करने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) को आदेश दिया गया है। सरकार द्वारा निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण स्थानीय केंद्र अथवा उसके नजदीक किसी सार्वजनिक स्थल पर कराया जाएगा एवं इस दौरान उस केंद्र पर गठित सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। सामाजिक अंकेक्षण समिति में पंचायत के विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं सम्बंधित केंद्र के चयनित दो लाभार्थी सदस्य शामिल रहेंगे। इसके अलावा अंकेक्षण के दौरान पोषक क्षेत्र के सभी लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे। डीपीओ ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण के कार्य के दौरान सभी स्थानीय लोगों को सम्बंधित पदाधिकारियों के द्वारा आंगनबाड़ी स्तर पर चल रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जाएगी। इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर गतिविधियों की मा निटरिंग करेंगी।
सामाजिक अंकेक्षण में विभिन्न बिंदुओं पर होगी चर्चा :
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता, बच्चों की उपस्थिति, माह में कम से कम 25 दिनों तक लाभार्थियों को पूरक पोषाहार, टीएचआर आपूर्ति, बच्चों का टीकाकरण एवं पोषक स्थिति, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता, बाल कुपोषण मुक्त बिहार से सम्बंधित सामग्रियों की उपलब्धता एवं उनका उपयोग, आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थापित नियमों के आलोक में उपलब्ध सुविधाओं आदि की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अंकेक्षण समिति द्वारा आंगनबा ड़ी केंद्रों पर आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, खेलने की जगह, स्कूल पूर्व शिक्षा किट्स, खाना बनाने एवं खाने हेतु बर्तन आदि की भी जांच की या जाएगी ।
यह भी पढ़े
अग्निवीर योजना में युवाओं के सैन्यीकरण की ओर भारत सरकार का महत्त्वाकांक्षी प्रयास है,कैसे?
अग्निपथ को लेकर कई जगहों पर फूंकी गई ट्रेन, यात्री की हुई मौत.
शिक्षकों की आवाज हमेशा बुलंद करता रहूंगा-समरेंद्र