बैंक परिसर के बाहर सोसल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

बैंक परिसर के बाहर सोसल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभी बैंकों में पैसा निकासी अथवा जमा करने के समय सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भवना बनी रहती है।जबकि इसको लेकर स्थानीय प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए तरह हथकंडा अपना रही है।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन कराने जे लिए सरकार के अधिकारी का जगह जगह डंडा भी चल रहा है । लेकिन बैंको पर इस नियम का पालन कराने कोई अधिकारी नहीं जाते ।प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक का शाखा बिल्कुल एन एच 331 के किनारे अवस्थित है । इस बैंक का अपना परिसर नहीं है । ग्राहक बैंक के बाहर ही कतार में रहते है ।वैसे बैंक के अंदर सोशल डीस्टेंसिं का पालन जरूर करता है लेकिन बाहर में भीड़ जमा रहती है इस भीड़ से ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोरोना संक्रमण फैलने से सिर्फ ग्राहक ही प्रभावित होंगे बल्कि बैंक के कर्मचारी भी इसके प्रभाव में आ सकते है ।
पिछली दरवाजे से चल रही दुकान … भगवानपुर बाजार में पूरे दिन बाजार की सभी प्रमुख जेनरल स्टोर, कपड़ा दुकान होटल , सैलून , ब्यूटी पार्लर आदि के मेन दरवाजे पर ताले लटके पाए जा रहे है और पीछे के दरवाजे से सुबह से शाम तक खूब चल रही है दुकानदारी । प्रशासन के गति विधि पर नजर रखने के लिए दुकान का एक ब्यक्ती बाहर थोड़ी दूरी पर रहता है ।
सी ओ युगेश दास ने कहा कि सोशल डीस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है । किसी स्थान
पर भीड़ के रूप में खड़ा होने से कानून का विरूद्ध माना जाएगा । उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से दुकान खोलने वालो का दुकान सील किया जा रहा है ।

यह भी पढ़े

विमान में शादी रचाना पड़ा महंगा, DGCA ने शुरू की जांच.

 हिंदू  धर्म और संस्कृति के बारे  मेंं  क्‍या आप यह जानते है , एक बार जरुर पढ़े

सीवान के पश्चिमी हरिहाँस में 15 दिनों में लगभग 40 लोगों की हुई मौत

*400 साल बाद काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का हुआ आह्वान, संपन्‍न हुआ दुर्लभ जनपदोध्‍वंस रक्षा अभिषेक*

Raghunathpur:सामुदायिक रसोई में गुणवता जांच करने गये पत्रकार को खाना खा रहे व्‍यक्ति ने कहा खुद खाकर जांच करें

Leave a Reply

error: Content is protected !!