समाजसेवी देवेंद्र राम ने कराया निशुल्क आदर्श विवाह किया मिसाल कायम
तब्बसुम परवीन का लखना गांव में किया जायेगा नागरिक अभिनंदन उक्त बातें समाजसेवी देवेंद्र राम ने कहा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
जहां आज लोग अपने कार्यों में इतना व्यस्त है कि दूसरे के बारे में लोग चिंतन नहीं करते हैं ना किसी तरह का मदद करने का प्रयास करते हैं वैसे मैं एक के युवा जो कि समाज में अपने कार्यों के बदौलत एक अलग पहचान बना चुका है वैसे ही एक युवा सारण जिला के अमनौर प्रखंड स्थित लखना गांव का समाजसेवी देवेंद्र राम इन दिनों सुर्ख़ियों में है
पिछले दिनों इनके द्वारा अपने अंबेडकर समूह में ब्रह्म भो कुरीति को लेकर बहिष्कार करने का कार्य किया गया था वही आज उनके द्वारा एक निशुल्कआदर्श विवाह लखना गांव के रविदास मंदिर के प्रांगण में कराया गया जिसमें वर पक्ष आरा का रहने वाला है वहीं दूसरा अमनौर के रसूलपुर बताया गया समाजसेवी देवेंद्र रामद्वारा इस विवाह में अपनी ओर से वस्त्र एवं भोजन की व्यवस्था साथी विवाहिता जोड़ी को घरेलू उपयोगी सामान देकर विदा किया गया वही यह जिस से प्रेरणा लेकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं।
उस शख्सियत का नाम है तब्बसुम परवीन वही उन्हें अपने लखना गांव में आने वाले कुछ समय के बाद उनका सम्मान समारोह रखकर एक कार्यक्रम किया जाएगा इन सारी बातों का जिक्र समाजसेवी देवेंद्र राम किया इस निशुल्क विवाह कार्यक्रम में में अंबिका राय, देवेंद्र राम तथा उनके कमेटी के सभी मेंबर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं स
यह भी पढ़े
पूर्णिया में डोमिनोज पिज्जा स्टोर में 50 हजार की लूट
Exclusive: फ्री में फ़िल्म कर लूंगा, लेकिन कम पैसों में नहीं जानिए ऐसा क्यों कहा इनामुल हक ने
दिल्ली में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला सामने आया
मांझी की खबरें – लोहे के ग्रील में करंंट आने से बालक अचेत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ये पॉपुलर एक्टर निभाएगा लीड रोल, कहानी लेने वाली है जबरदस्त मोड़
Bigg Boss 15 के बाद बदली तेजस्वी प्रकाश की किस्मत, सीरियल्स के लिए चार्ज करती हैं