9 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर शर्मा
स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चक्रवृद्धि निवासी लोहियावादी सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर शर्मा को उनके 9 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व कि चर्चा की । जदयू नेता पूर्व विधायक हेम नारायण साह ने कहा कि श्री शर्मा बेबाक वक्ता थे ।
वे सामाजिक न्याय के विषय पर हमेशा बोलते रहे । वे गरीबों ,उपेक्षितों,बच्चों ,महिलाओं के हक के लिए जीवन भर प्रयासरत रहे । इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।
बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण पूर्व विधायक ने किया । इस अवसर पर पूर्व प्रमुख लखन मांझी , जफर अली,वीरेंद्र सिंह,सुदामा राम, अशोक शर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष वंगाली प्रसाद,जिला पार्षद फजले अली,मनेंद्र राय,योगेंद्र ठाकुर,शंकर शर्मा,मनोज शर्मा,येजाज अली,डॉक्टर वीरेंद्र कुमार कुशवाहा,सुनील ठाकुर ,देवानंद राम,सियाराम प्रसाद,मिथिलेश्वर प्रसाद आदि ने अपने विचार रखा ।
यह भी पढ़े
सैप जवान को सीवान में बदमाशों ने मारी गोली.
राज्य में ईदुल फितर प्रेम भाई चारा एवं सद्भाव को सदैव कायम रखे : अल्ताफ आलम राजू
पटना में इस्कान मंदिर का खुला पट,सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण.
सैप जवान को सीवान में बदमाशों ने मारी गोली.