सोशल वर्कर ने मास्क और थैला बांटकर लोगों को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जहां भी होते हैं, वहां मानवता की सेवा में अपना योगदान देते हैं। ह़ां, हमारी मुराद समाजसेवी राजेश पटेल से है,जो बड़हरिया के जोगापुर कोठी के निवासी है और समाजसेवा के बदौलत अपनी खास पहचान बना चुके हैं। शनिवार को समाजसेवी राजेश पटेल ने बडहरिया थाना चौक, जामो मोड़, बडहरिया के बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतमंद और कमजोर तबके लोगो के बीच आईएसओ ब्रांड के सैकड़ों मास्क और थैलों का वितरण किया। बताते चलें कि सोशल वर्कर राजेश पटेल और उनकी टीम दस बजे मार्केट में उत्तर गये और उन्होंने 10 बजे से 12 बजे तक उन जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरित किया, जो बेहद गरीब थे या जिनका मास्क फट चुका था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप भले कम हो गया है, बस प्रभाव कम हुआ है। कोरोना गया नहीं है। उन्होंने कहा कि आप हर उस भीड़भाड़ या संवेदनशील जगह पर मास्क लगाकर ही जायें। यह सावधानी हर एक के लिए बेहद जरूरी है ।उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि घर से ही मास्क लगाकर ही चलें।
उन्होंने बस स्टैंड से बड़हरिया जामो मोड़ तक हर एक जरूरतमंद को थैला और मास्क देते हुए कहा कि संपन्न लोगों को अपने अपने एरिया में कोरोना को जड़ से समाप्त करने में हर तरह का हर संभव सहयोग करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरतमंदों और ग्राहकों को थैला दिया गया जो पॉलिथीन में सामान खरीद रहे थे। ऐसे लोगों को उन्होंने यह संदेश भी दिया गया कि आप घर का बना थैला लेकर ही बाजार में खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाने में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। आप जीवन में कम से कम दो पौधे जरूर लगायेंं। इस मौके पर सोशल वर्कर राजेश पटेल ,नवीन कुमार पटेल,आकाश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जमीन विवाद में बन गया माता करोना का मंदिर
C.C.I.M ने आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज सीवान के प्राचार्य डाॅ त्रिपाठी के सेवा विस्तार को खारिज किया।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात,क्यों?