सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव निवासी नागमणि को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लव में चार जुलाई को महानत्यागी शूरवीर लक्खीशाह बंजारा राष्ट्रीय गौरवशाली पुरस्कार व मक्खनशाह लबाना समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों महान विभूतियों का संयुक्त जयंती समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार समिति के अध्यक्ष अंकुश नारंग,पूर्व सांसद हरि सिंह राठौड़,कृष्ण कुमार भारती, प्राचीन लवणकार एवं व्यापार परिसंघ ने संयुक्त रूप से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
सम्मान मिलने के उपरांत नागमणि ने बताया कि जिन महापुरुषों के जयंती पर हमें सम्मानित किया गया है यह पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है।नागमणि को दिल्ली में सम्मानित होने पर शिक्षक सियाराम प्रसाद, अशोक कुमार शर्मा,मुखिया राजेश्वर साह,ब्रह्मा साह, विजय रस्तोगी, देवानन्द राम,लक्ष्मण राम आदि ने बधाई दी ।
भगवानपुर में 9 जुलाई को आयोजित होगा दिब्यंगता जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
समावेशी शिक्षा प्रभाग एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में 9 जुलाई को दिब्यंगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह जनकरी समावेशी शिक्षा के शिक्षक संजीत कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि 6 से 18 वर्ष के दिब्यांग छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों
का विभिन्न श्रेणी के दिब्यंगता का विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा जांच किया जाएगा । उन्होंने बताया कि युडी आइडी कार्ड बनवाने एवं नवीनीकरण के लिए यह शिविर आयोजित की जा रही है । उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभुक को आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।
उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांग आवेदक अपने साथ आन लाइन रजिस्ट्रेशन का रशीद , पासपोर्ट साइज दो फोटो , आधार नंबर , जन्म प्रमाण पत्र अवश्य लावें ।
यह भी पढ़े
चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.
सारण डीएम ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप
लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना.
हमें फांसी होगी या उम्रकैद–कन्हैयालाल के हत्यारे.