समाजसेवी परमवीर सिंह प्रिंस ने वार्ड 23 के विकास का लिया संकल्प
परमवीर सिंह प्रिंस ने उगते सूरज पर मोहर लगाने की वार्ड 23 के विकास में वार्डवासियों से कि अपील
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के समाजसेवी परमवीर सिंह प्रिंस ने कुरुक्षेत्र के वार्ड 23 के विकास के लिए अपने वार्ड के अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाने का संकल्प लिया और उनके साथ वार्ड में गणमान्यजनों द्वारा सभी से वार्ड की समस्याओं को सुना और उन्हें पूर्ण करने के लिए वार्ड के सभी मतदाताओं से अपील की।
गौरतलब है कि परमवीर सिंह प्रिंस एक सुलझे हुए शिक्षित समाजसेवी हैं और उनके अन्दर विकास के साथ कुछ नया करने का जनून भी है।
नगरपरिषद के चुनाव आगामी 2 मार्च को होने है और प्रिंस का चुनाव निशान उगता सूरज है।
वार्ड के गणमान्यजनों ने सभी से अपील की है कि उगते सूरज पर मोहर लगा कर परमवीर सिंह प्रिंस को विजयी बनाकर वार्ड के विकास में सहयोग करें।
- यह भी पढ़े…………………
- पाकिस्तानी एजेंट से भागलपुर के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया कनेक्शन, जाली नोट के साथ गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक, सारण ने मुफ्फसिल थाना का किया वार्षिक निरीक्षण