सामाजिक कार्यकर्ता ने थानाध्यक्ष को भेंट की शॉल व सेफ्टी किट
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार):
कोरोना काल में पुलिस प्रशासन ने फ्रंट लाइन वॉरियर्स की भूमिका निभाया है। पुलिस अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचायी है। लॉकडाउन के गाइडलाइंस का पालन कराने में पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही है। इन्हीं तमाम बातों को लेकर पुलिस अधिकारियों को मनोबल बनाये रखने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल और मंगलेश सिंह ने बुधवार को बडहरिया थाना परिसर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को सेफ्टी किट मुहैया कराया। उन्होंने बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को पहले शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और एएसआई शैलेश सिंह को सेफ्टी किट प्रदान किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल व मंगलेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने अहम रोल अदा करते हुए हजारों लोगों की जिंदगी को बचाया है। इसलिए ये तमाम पुलिसकर्मी सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पूरा समाज इन्हें कोरोना योद्धा के रुप में सैल्यूट करता है।
यह भी पढ़े
सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश
लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्न
फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग-चिराग पासवान.