समाजसेवी श्रीनिवास ने ईमानदार उम्मीदवार देखकर अपना मतदान किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने अपने क्षेत्र दरौली प्रखंड के वल्हु पंचायत में अपना मत का प्रयोग किया–कहा कि पंचायत का विकास और ईमानदार उम्मीदवार देखकर मैंने अपना मतदान किया । अंतिम चरण के चुनाव में समाजसेवी श्रीनिवास यादव अपने पंचायत में जाकर अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग किया।
समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बलहु पंचायत के बूथ नंबर 10 पर पहुंच अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आप सब भी मतदान करें और गांव की सरकार बनाने में स्वच्छ और विकासशील उम्मीदवार को चुने, वैसे उम्मीदवार को अपना मत दें जो आपके पंचायत का विकास कर सके।
यह भी पढ़े
अमनौर के धर्मपुरजाफर पंचायत के सबसे कम उम्र के रणधीर कुमार बने सरपंच
दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी
सरकार ने ‘नशा मुक्त भारत’ या ड्रग मुक्त भारत अभियान शुरू करने की क्यों घोषणा की है?
भारत में चक्रवात प्रबंधन के लिये सरकारी पहल?
क्या भारत-रूस संबंधों में गिरावट आयी है?
Raghunathpur : लूटकांड के विरोध में दूसरे दिन भी बाजार रहा बन्द.व्यवसायियो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश