अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा

अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने के लिए समाज आये आगे- सैयद पाशा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के आंबेडकर कॉलेज भलुआं में 21 -22 दिसंबर को ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के तत्वावधान में आयोजित तीसरे राज्य सम्मेलन को लेकर प्रखंड के ब्लॉक मैदान में खुला अधिवेशन हुआ।इसकी अध्यक्ष सीपीआई नेता और कार्यक्रम के संरक्षक तारकेश्वर यादव ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन स्वागत सचिव एडवोकेट इरफान अहमद ने किया। इस दौरान अल्पसंख्यक की वर्तमान दशा और उनके संवैधानिक अधिकार पर आवाज उठायी गयी।

अल्पसंख्यकों के संस्थानों पर पाबन्दी नहीं लगाने की वकालत की गयी। अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को बचाने की बात कही गयी। नेताओं ने बताया कि आंबेडकर कॉलेज, भलुआं के अब्दुल जलील नगर में मुख्य अधिवेशन में तंजीम के उद्देश्यों और जनहित के मुद्दों पर किये जा रहे कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा। अल्पसंख्यकों के हित में किये जाने वाले संघर्षों व आंदोलनों रुपरेखा तय की जायेगी। आम सभा में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सैयद अजीज पाशा, राज्य सचिव इरफान अहमद फातमी, डॉ अशरफ अली,प्रमोद प्रभाकर, जब्बार आलम सहित अन्य अतिथियों को तारकेश्वर यादव और इरफान अहमद ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वहीं मुख्य अतिथि पूर्व सासंद सैयद अजीज पाशा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई हमें एक जुट होकर लड़नी होगी। संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए समाज को संगठित होना चाहिए। वहीं राज्य सचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के संस्थान बंद करने की साजिश चल रही है यह देश हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबका देश है।

इसमें सबका अधिकार समान है। हमें अपने हक के लिए आगे आना होगा। बाबा साहब के संविधान के बचने की यह लड़ाई है।वहीं डॉ अशरफ अली ने कहा कि हम सब को एक जुट होकर किसी भी जुल्म के खिलाफ लड़नी चाहिए। प्रबुद्ध समाज बंटकर नहीं रह सकता है।इस मौके पर कोषाध्यक्ष कमालुद्दीन अहमद, स्वागत अध्यक्ष शमसुज्जमा, सरपंच भृगुनाथ साह,संतोष मांझी,जमीर खान, परवेज़ आलम, एसरार अहमद आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

रूस के कजान में विशाल भवन से टकराए यूक्रेन के आठ विस्‍फोटक ड्रोन

शंकरपुर के पृथ्वी रावत हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंचायत समिति के सदस्य के निधन पर प्रतिनिधियों ने किया शोक व्यक्त

सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!