समाज को आज अपने बर्ताव को बदलना जरूरी है – तरूण शर्मा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
लखनऊ / मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा से एक छोटी सी मुलाकात में पत्रकार वार्ता में बताया कि आज हमारा समाज इस बात को जान ले कि हम सबसे पहले एक मानव है।
जाति या धर्म का बंटवारा हम स्वयं करते है तभी आज देश में अराजकता दिन प्रतिदिन बढ़ रहीं है। आज कें नौजवानों को इस विषय में गंभीर चिंतन करना चाहिए और भारतसरकार को भी ये सोचना समझना चाहिए कि असमानता को खत्म करे और मानवता पर कार्य करे तभी इस देश से बैरोजगारी खत्म हो सकती है अन्यथा योग्य व्यक्ति को बेरोजगार रहना ही पड़ेगा है।
आर्थिक स्तिथि बिगड़ने पर मनुष्य की मानसिकता दुर्बल हो जाती है। अराजकता को बढ़ाती है।