रघुनाथपुर में MRP से ज्यादे में बिक रहा हैं शीतल पेय पदार्थ
डबल इंजन की सरकार में हर गली,चौक,चौराहे पर लुटे जा रहे हैं प्यासे लोग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
MRP का फुल फॉर्म होता है Maximum Retail Price यानी अधिकतम खुदरा मूल्य. एमआरपी किसी सामान की वह कीमत होती है, जिससे अधिक पैसे पर उसे नहीं बेचा जा सकता है. कोई भी खुदरा दुकानदार किसी ग्राहक से सामान के बदले ज्यादा से ज्यादा एमआरपी के बराबर कीमत ले सकता है.लेकिन इसके ठीक विपरीत हो रहा है जिले के रघुनाथपुर बाजार में.
लस्सी,छाछ,कोल्डड्रिंक वगैरह अत्यधिक शीतल पेय पदार्थ MRP से ज्यादे दाम में बेचे जा रहे हैं.जिससे आवाम में काफी नाराजगी देखी जा रही है.कही कही तो दुकानदार व ग्राहकों के बीच मूल्य से अधिक पैसा लेने पर बक झक भी हो जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार में हर गली,चौक,चौराहे पर लुटे जा रहे हैं प्यासे लोग.प्रशासन के लोग एसी कमरे से बाहर निकलना ही नही चाह रहे हैं।
यह भी पढ़े
गुड्डू बाबा ने डॉ रामेश्वर कुमार को किया सम्मानित
सीवान में छह दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
पंचदेवरी के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों का हो रहा छीजन
सुहागरात पर आपको इन 5 चीजों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए
पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए