सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से तपती गर्मी में राहगीरों के बुझा रहे हैं प्यास
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
पेड़ पौधों की अंधाधुंध व बेरोकटोक हो रही कटाई से वैश्विक जलवायु परिवर्तन के इस दौर में 45 डिग्री की झुलसाने वाली तपती दोपहरी में पशु पक्षी भी पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में कई लोग अलग अलग स्थानों पर पानी रखकर उन्हें जीवनदान दे कर पुण्य कमा रहे हैं।
चौक चौराहों पर शुद्ध पेयजल के अभाव तथा विपरीत मौसम को देखते हुए हसन अली बाजार होकर आने जाने वाले राहगीरों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से माँझी के प्रसिद्ध समाजसेवी व पत्रकार सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से सुराही का शीतल प्याऊ स्टॉल लगाकर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। राहगीरों को पानी पिलाने के साथ साथ वे उन्हें गुड़ देकर अनजान रिश्तों में मिठास घोलने का भी कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि वैश्विक आपदा कोरोना काल से लेकर अन्य आपदाओं की परिस्थिति में भी सोहैल अहमद बढ़चढ़कर जरूरत मन्द लोगों की भोजन वस्त्र तथा इलाज खर्च आदि में जरूरत मन्द लोगों की सहायता करते रहे हैं। खासकर सड़कों पर नंग धड़ंग घूमने व लावारिस भटकने वालों को भोजन पानी बिस्किट तथा कपड़े आदि भी उपलब्ध कराते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के अलावा तपिश के इस मौसम में प्यासे को पानी पिलाने से स्वयं के कलेजे को शीतलता का एहसास तथा मन को बेहद सुकून मिलता है। उधर शुक्रवार से कर्पूरी अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र ठाकुर ने शनिचरा बाजार पर एक निःशुल्क शीतल प्याऊ स्टॉल लगाकर राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने का अभियान शुरू किया है। जहाँ शुद्ध पेयजल के लिए राहगीरों की भीड़ जुट रही है। श्री ठाकुर ने पँचायत प्रतिनिधियों से भी इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चौक चौराहों पर शुद्ध पेयजल का प्याऊ स्टॉल लगाने की माँग की है।
यह भी पढ़े
बिहार के इस जिले में ‘लू’ से मचा हाहाकार, केवल 18 घंटे में 27 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में भर्ती
अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार