सोहन-मोहन को चुनाव आयोग ने माना दो वोटर,कैसे?
शरीर से जुड़े सोहन-मोहन को एक व्यक्ति का वेतन देती है पंजाब सरकार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पंजाब में जन्म से ही शरीर से आपस में जुड़े दो जुड़वां भाइयों ने रविवार को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मतदान किया. अमृतसर के रहने वाले सोहन सिंह और मोहन सिंह जन्म से ही कूल्हे से आपस में जुड़े हुए हैं. उन्होंने रविवार को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
मिला है अलग-अलग पहचान पत्र
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने हाल में उन्हें अलग-अलग पहचान पत्र सौंपे थे. वे पिछले साल 18 वर्ष के हुए और वोट डालने के योग्य बन गये. अधिकारियों ने बताया कि आपस में जुड़े इन जुड़वां भाइयों को दो अलग-अलग मतदाता माना गया और उनके लिए खास व्यवस्था की गयी, ताकि दोनों अपनी वोट की गोपनीयता बनाये रख सकें.
वोटिंग के समय दिया गया काला चश्मा
दोनों ने बताया कि जब उन्होंने वोट डाला, तो उन्हें काले रंग के चश्मे दिये गये. दोनों शहर में बेसहारा लोगों के लिए बने एक चैरिटेबल होम पिंगलवाड़ा में रहते हैं. उनका जन्म जून 2003 में दिल्ली में हुआ था और उनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था. बाद में अमृतसर के एक अनाथालय ने उन्हें गोद ले लिया था.
वोट डालने के लिए 10 किलोमीटर दूर गये जुड़वा भाई
अमृतसर के उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खेड़ा उस मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां दोनों जुड़वां भाइयों ने वोट डाला और उन्हें पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं के तौर पर प्रमाणपत्र दिये. उन्होंने यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर मन्नावाला में वोट डाले. खेड़ा ने कहा, ‘एक-दूसरे अपने वोट की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उन्हें चश्मे दिये गये.’
मतदान केंद्र के बाहर किया गया दोनों भाइयों का स्वागत
मतदान केंद्र के बाहर उनके गांव के सरपंच और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. खेड़ा ने कहा, ‘यह बहुत ही अलग मामला है. पहले निर्वाचन आयोग ने प्राधिकारियों को उचित वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये थे. वे आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन अलग-अलग मतदाता हैं. उन्हें चश्मे दिये गये, ताकि उनके मतदान की गोपनीयता बनी रह सके.’
दिव्यांगों के लिए आइकन हैं सोहन-मोहन
उन्होंने कहा कि वे दिव्यांग लोगों के लिए आइकन हैं. सोहन-मोहन ने कहा कि वे पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में काम करते हैं, लेकिन उन्हें एक व्यक्ति का ही वेतन मिलता है. उन्होंने कहा कि वे मताधिकार मिलने से काफी खुश हैं.
दो दिल, दो जोड़ी हाथ, अलग किडनी और अलग रीढ़
दोनों जुड़वां भाइयों के दो दिल, दो जोड़ी हाथ, अलग किडनी और रीढ़ की हड्डी है, लेकिन उनका एक ही यकृत, पित्ताशय और एक जोड़ी पैर ही हैं. जन्म के बाद उन्हें अलग करने के लिए ऑपरेशन के वास्ते ले जाया गया, जहां विशेषज्ञों के एक दल ने कहा कि इस जटिल सर्जरी में कम से कम एक व्यक्ति की जान जा सकती है.
- यह भी पढ़े…..
- हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही मिलेगा–के चंद्रशेखर राव.
- तेरह केंद्रों पर हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन
- प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- सड़क दुर्घटना में मरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के परिजनों को उसके घर पहुंच विधायक ने सांत्वना दी