विश्व मृदा दिवस पर किसानों के बीच वितरित हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत हरदोबारा पंचायत के भदाय गांव में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह,कृषि समन्यवक ब्रजेश कुमार पाठक, किसान सलाहकार दिलीप कुमार प्रसाद आदि और कैलगड़ उत्तर पंचायत में कृषि समन्यवक अजीत कुमार, किसान सलाहकार सुरेश कुमार चौहान आदि की देखरेख में विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीटीएम सतीश सिंह ने मृदा की जांच की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जैसे हमें स्वस्थ रहना जरुरी है,उसी तरह अच्छी उपज के लिए मिट्टी का स्वस्थ रहना जरुरी है। इस मौके पर दोनों कार्यक्रम स्थल पर 50 – 50 किसानो के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। साथ ही, मिट्टी ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा बीज उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जनकारी दी गयी।
वहीं किसान चौपाल का भी आयोजन किया गया। इसके तहत प्रखंड की औराई पंचायत के महमदपुर गाव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामजनम,कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्र,एटीएम रवि शंकर सिन्हा, किसान सलाहकार कुमार रामू और बड़हरिया प्रखंड की लकड़ी पंचायत में कृषि समन्यवक रवि प्रकाश पाठक किसान सलाहकार मनोज मेहता आदि की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि यांत्रीकरण, जैविक खेती, केसीसी, जीरोटिलेज से खेती, सहित अन्य योजन की जानकारी दी गयी। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के 6वां स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बाबा साहब के मूर्ति स्थापना को लेकर प्रशासन और माले कार्यकर्ताओं के बीच तनाव व्याप्त
सीवान के कविता में भगवान कालभैरव का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
भगवानपुर हाट की खबरें : विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्टी का हुआ आयोजन
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति हो गए घायल
मशरक के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल
दबंगों ने हत्या की नीयत से राजद के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बोला धावा
दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का