62 किसानों के बीच हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहुआरा पंचायत के 62 किसानों के बीच प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और किसान सलाहकार संजय चौधरी की उपस्थिति में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। विदित हो कि बहुआरा कादिर पंचायत में कुल 62 किसानों का मिट्टी नमूना ग्रीड बनाया गया था और सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और किसान सलाहकार संजय चौधरी द्वारा मिट्टी संग्रह का नमूना लिया गया था।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण रविशंकर सिन्हा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक और संजय चौधरी किसान सलाहकार की उपस्थिति में बहुआरा कादिर पंचायत के राजस्व गांव बहुआर कादिर में 13, पकड़ी सुल्तान में 08, शिवराजपुर में 12, शिवराजपुर खूर्द में 11, भलूआ में 07 और सिसवां गांव में 11 मृदा स्वास्थ्य कार्ड यानि कुल 62 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण राजस्व गांव में बैठक का आयोजन कर वितरण किया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरण करते समय मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। तथा बताया गया कि इस मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्ड के अनुसार अगली फसल गेहूं,जव,आलू में खाद का प्रयोग करें। साथ में जैविक खाद का प्रयोग करें और बीज को उपचारित कर ही फसल की बुआई करें।
इस मौके पर किसान मो रफीक अंसारी,आबिद अली,मो अली, सफीक अहमद, मुसाफिर साह , किशोरी देवी, सुरेश भगत, गीता देवी, प्रिया देवी, रुदल यादव, जय प्रकाश प्रसाद , राजेंद्र चौधरी, विकास कुमार सहित कुल 62 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े
करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र दीक्षा
पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान
पेरियार आत्म सम्मान वंचितों के आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी थे