रघुनाथपुर मुख्यालय में सोलर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, टाय टाय हुआ फुस्स
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुख्यालय वाले पंचायत में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है जिसकी निगरानी संबंधित पंचायत प्रतिनिधि सही ढंग से नहीं कर पा रहे है या शायद हिस्सेदार है ?बीते कुछ दिन पहले ही सोलर योजना के तहत लगी सोलर लैंप महावीर मंदिर के पास और पोस्ट ऑफिस के सामने वाला टाय टाय फुस्स होकर बंद हो गया है।कुंहासे के कारण धूप नही उगने की वजह से सोलर चार्ज नहीं हुआ होगा पर आस पास के लोगो ने नाला के पास वाले सोलर लैंप को जलते दिखाया।
रघुनाथपुर पंचायत की पीसीसी सड़क महीने दिन के भीतर ही उखड़ने लगती है,मिट्टीकरण हल्की से बारिश में ही बह जाता है,थाना से सटे मस्जिद जाने वाला रास्ते में पीसीसी ढलाई के ऊपर मिट्टी भरा गया है।बीडीओ,सीओ,प्रमुख,मुखिया संघ,विधायक,सांसद, एमएलसी या अन्य सभी के रहते हुए बीते छह महीने से नाला का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिसे ठीक (नाले की सफाई कराने की ) कराने की जिम्मेवारी कोई नही ले रहा है ।
अभी रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख पद को लेकर सरगर्मी बढ़ी है.प्रमुख को अपदस्थ करने और नए प्रमुख बनने में पचास लाख से कम खर्च नही होने वाले है।प्रमुख के कार्यालय के पास यानी ब्लॉक के नजदीक पेट्रोल पंप के पास से नाला जाम होने के कारण ओवर फ्लो कर रहा है लेकिन भ्रष्टाचार का चश्मा लगाए इन सभी जिम्मेवारो को यह सब दिखाई नहीं देता है क्यों?
यह भी पढ़े
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह विवाद क्या है?
भारतीय मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीयकरण क्या है
क्या नये संसद भवन पर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?
नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सक्रिय हो गए है,कैसे?