नेताजी के जयंती पर सैनिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
-पराक्रम दिवस के रूप में नेताजी की जयंती मनाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 128 वीं जयंती पर पराक्रम दिवस सह सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड क्षेत्र स्थित सरना मठिया स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना व आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गायन किया। विद्यालय के निदेशक राम अवधेश सिंह द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राजदेव सिंह महाविद्यालय सिवान के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु कुमार सिंह द्वारा नेताजी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताया गया
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक, कविता आदि का मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम सह बाल कवि सम्मेलन का आयोजन कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का संचालन सत्यम पब्लिक स्कूल सरना के प्राचार्य सह निदेशक श्री राम अवधेश सिंह द्वारा किया गया ।
यह भी पढ़े
भेल्दी पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार
25 जनवरी को शहीद सकलदेव सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव में मनाई जाएगी
ICFAI University, Sikkim ने की 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश की घोषणा
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुई भाजपा नेत्री अर्चना चंद्र
प्रगति यात्रा पर सहरसा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार