एस डी एम की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न
मामले आए 58 निस्तारित सिर्फ 3
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में किसी कारणवश जिलाधिकारी के न पहुंचने के चलते अंततोगत्वा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में दोपहर बाद दिवस शुरू हुआ जिससे फरियादी इंतजार करते नजर आए ।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तहसील सिरौलीगौसपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था किसी कारणवश डीएम के न पहुंचने पर दोपहर करीब 1:15 बजे उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह की अध्यक्षता में दिवस शुरू हुआ इस दौरान फरियादी अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे दिवस मात्र 45 मिनट में ही सिमट कर रह गया ।
संपन्न हुए समाधान दिवस में राजस्व के 30 पुलिस के 6 विकास 12 आपूर्ति 3 विद्युत 1शिक्षा 1 बैंक 2 को मिलाकर के कुल 58 शिकायतें आई जिसमें राजस्व के तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
दिवस में शेखपुर टुटुरू के ग्राम प्रधान संजय सिंह ने हल्का लेखपाल हिमांशु पर बाढ़ राहत की 77 किटों का वितरण न किए जाने का आरोप लगाया है जिस पर एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं ।
दिवस में उपजिलाधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए चार श्रेणियां क्रमशः एल 1 जिसमें पुलिस के सिपाही व राजस्वकर्मी एल 2 में नायब तहसीलदार व अन्य एवं 3 में तहसीलदार एवं 4 में वे स्वयं कमान संभालेगी इस दौरान उन्होंने कहा कि आई हुई शिकायतों का निस्तारण समय पर करने के साथ ही साथ पढ़ने लायक भाषा में निस्तारित किया जाए जिससे निस्तारण की गुणवत्ता परखी जा सके ।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार के अतिरिक्त राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।
सीडीओ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। रामनगर तहसील में शानिवार को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे कुल 74 शिकायतें प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें राजस्व की 30, पुलिस की 10, विकास विभाग की 14, विद्युत आपूर्ति की 01, आपूर्ति विभाग की 07, जिला प्रोबेशन अधिकारी की 02, जिला अग्रणी बैंक की 03, नगर पंचायत की 01, कृषि विभाग की 03, बैंक से संबंधित 03 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें राजस्व विभाग के साथ शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी सीओ डॉ0 बीनू सिंह तहसीलदार कविता सिंह प्रभारी निरीक्षक रामनगर बृजेश कुमार वर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) का किया निरीक्षण
धूम-धाम से हुआ दो दिवसीय मीडिया ओलंपिक का शुभारम्भ
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की श्रद्धापूर्वक मनायी गयी जयंती
जमुनहां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत