सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर एक दिव्यांग को मिला व्हीलचेयर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के निर्देश पर आज अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव निवासी चंदेश्वर सिंह जी को राणा प्रताप सिंह के द्वारा एक वीलचेयर उनके घर जा कर दिया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से रीता देवी युवराज सिंह,छोटू सिंह,मनीष राय,गोपाल सिंह,टिंकू सिंह,बृजकिशोर शर्मा,अंशु कुमार,अनुज सिंह,रूपेश सिंह उपस्थित थे वही चंदेश्वर सिंह एवं उनकी पत्नी रीता देवी ने माननीय सांसद से राजीव प्रताप रूढ़ी जी को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय के छात्रों ने अपने माता – पिता और विद्यालय का किया नाम रोशन
देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का रहेगा अहम योगदान : सुभाष सुधा
बिखर रहे चूल्हे सभी, सिमटे आँगन रोज,नई सदी ये कर रही,जाने कैसी खोज : प्रियंका सौरभ