कहीं मुखिया जी के लिए समस्या न बन जाय बिठुना पंचायत में जल जमाव की समस्या
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड का चर्चित पंचायत बिठु ना में पंचायत क्षेत्र के सभी सड़कों पर जल जमाव की समस्या पंचायत चुनाव इस बार मुखिया जी के गले का घेघ न बन जाय । बारह वार्ड वाले इस पंचायत में कुल पांच गांव आते है । जिसमे बिठु ना , रतौली , जुनेदपुर , मोरा खाप तथा सिंघौली शामिल है ।
इन पांच गांवो में इस बार बिना बाढ़ आए ही बरसात के पानी से सड़कों पर जल जमाव की समस्या इस तरह जकड़ लिया है कि लोगों को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है ।
पंचायत मुख्यालय गांव में प्रसिद्ध देवी स्थल बीठु न देवी स्थल तक श्रद्धालुओं को आने जाने की समस्या चुनौती बन खड़ा हो गई है । वहीं वोट की राजनीति के तहत बिठु ना गांव के नहर से पूर्व मुखिया मालती देवी के घर की ओर जाने वाली मार्ग पर भी जल जमाव की समस्या बनी हुई है । बरबिगहवा टोला में तो संभल कर अगर नहीं चला गया तो अस्पताल में ही पहुंचना पड़ेगा ।
जुनेदपुर गांव से बिठुं ना तक जाने वाली सड़क की दशा भी काफी खराब है । बिठुना निवासी गिरीश देव सिंह रतौलि निवासी मदन प्रसाद , जुनेदपुर निवासी विनय कुमार , मोरा खाप निवासी शंभू सिंह आदि ने बताया कि लगातार दो बार मुखिया रहे वर्तमान मुखिया को पंचायत के विकास से नहीं बल्कि अपना विकास से मतलब रहा है । क्षेत्र का आस्था का केंद्र मां भगवती बिठु न देवी स्थल तक पूरे सावन माह में देवी उपासकों को पहुंचने के लिए कठिन प्रयास से
गुजरना पड़ा है । उन्होंने कहा कि पूरा पंचायत इस सवाल के साथ खड़ा है कि किस विकास योजना में पंचायत को मिलने वाली लाखो रुपए की राशि खर्च की गई है । आज गरीब राशन
कार्ड के लिए दौड़ दौड़ कर थक गए । आवास योजना का लाभ उचित लोगो को नहीं मिल सका । नल का जल अधिकांश
यह भी पढ़े
हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले