कहीं लूट तो कहीं मर्डर, बिहार के इस शहर में बेखौफ हुए अपराधी, 24 घंटे में 3 बड़ी वारदातें

कहीं लूट तो कहीं मर्डर, बिहार के इस शहर में बेखौफ हुए अपराधी, 24 घंटे में 3 बड़ी वारदातें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर में इन दिनों अपराध चरम पर है. बेखौफ अपराधी रोजाना बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है. जिले में सिर्फ 23 जनवरी को यानी एक ही दिन में बेखौफ बदमाशों ने हत्या, छिनतई, लूट की तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.पहली घटना मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी इलाके के चैनपुर गांव की है जहां देर रात सोये अवस्था में एक बुजुर्ग दुकानदार की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सुबह सुबह जब परिजन उठे तो बुजुर्ग की लाश देखकर सन्न रह गए.

बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय बुजुर्ग महेन्द्र महतो अपने दरवाजे पर ही छोटी मोटी दुकान चलाते हैं. जब वो बरामदे पर सो रहे थे, तों अपराधियों ने उनकी चाकू गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच की जा रही है.
गोली मारकर अधेड़ की हत्या दूसरी घटना मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के आनंदपुर खरौनी की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को स्कूल के निकट फेंक दिया. पहले परिजनों को लगा कि एक्सीडेंट में मिथिलेश राय की मौत हुई है, परिजन उनके शव को पारु PHC ले गए, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने उनके पेट में गोली का निशान देखा, जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर शव फेंकने का खुलासा हुआ.

परिजन मामले को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है, मृतक की कई लोगों से दुश्मनी की बात भी सामने आई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली तीसरी घटना मंगलवार देर शाम की है. सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर NH 102 पर बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. गंभीर हालत में स्वर्ण व्यवसायी धीरज कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल के भाई संतोष कुमार ने बताया कि देर शाम को बाइक से हमलोग सरैया बाजार में स्थित अपने स्वर्ण दुकान को बंद करके एक साथ घर लौट रहे थे तो इसी क्रम में बाइक सवार होकर दो की संख्या में पहुंचे अपराधियो ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद दोनों भाई किसी तरह जान बचाते हुए अपनी बाइक लेकर पास के एक घर में जा छिपे. इसके बाद घर में काफी देर डरे हुए और सहमे हुए छिपे रहे. उसके बाद किसी तरह गोली लगने से घायल भाई को इलाज के लिए भर्ती कराया है.

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

आसनसोल रेल नेपाल को हारकर पहुंचा सेमीफाइनल में

भारत रत्न से कमंडल के साथ मंडल का डबल डोज,कैसे?

बिहार के 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों पर इनाम घोषित, 3 लाख तक की इनामी राशि देगा पुलिस मुख्यालय

Leave a Reply

error: Content is protected !!