सोमनाथ सिंह ने पुस्तकालय सह वाचनालय को तीन दर्जन पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव अवस्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार के सक्रिय सदस्य सोमनाथ सिंह ने पुस्तकालय सह वाचनालय समिति को लगभग तीन दर्जन पुस्तक पुस्तकालय सह वाचनालय समिति को उपहार स्वरूप प्रदान किया।
साथ ही साथ समय के साथ कदम से कदम मिला गांव के विधार्थियो के लिए दिवाल घड़ी भेट करते हुए कहा कि बंगरा गांव का इतिहास है कि समय रहते हुए अपनी उपस्थिति सामाजिक समरसता और उसके साथ चला है आगे भी चलते रहेंगे का शुभारंभ है घड़ी का उपहार।
वही शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने श्री सिंह के द्वारा दी गई उपहार स्वरूप पुस्तक, घड़ी के लिए ह्रदय से अभिनंदन करते हुए कहा कि बंगरा गांव की माटी की खुशबू भारत वर्ष में अपनी महक बिखरे इसी आकांक्षा के लिए पुस्तकालय स्थापित किया गया है।
अवकाश प्राप्त शिक्षक सुधीन्द्र कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, ब्यास सिंह, धर्मनाथ पाण्डेय, रामनारायन पाठक, विकरमा पंडित, अशोक कुमार कुंवर, नवीन सिंह, प्रतियुष कुमार गौतम, अमित कुमार सिंह शिक्षक, कुमारी रेणु सिंह, पियूष, संगीता कुमारी, सुहानी भास्कर सहित अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने स्वागत किया है।
यह भी पढ़े
बाबा उमानाथ मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बलात्कार की सजा के लिए, अपराधियों को सजा-ए-मौत की मांग: एच.एम.ए.आई.सीवान