सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली (सीवान )
सीवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटार पंचायत के कनैला गांव में जमीनी विवाद के पंचायती में गोली चलने से पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गये है।
मृतक की पहचान सन्तु मियां उम्र30 वर्ष तथा गंभीर रूप से घायल की पहचान ओसिहर मियां उम्र55 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रौशन कुमार मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया । सदर अस्पताल सिवान ले जाने के क्रम में सन्तु मियां की मौत हो गई वही ओसिहर मियांं को गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।
घटना स्थल पर चश्मदीदों के अनुसार गाँव के ही गोलू मियां पिता निजामुदीन मियां को सन्तु कियां ने सिवान में जमीन खरीदवाया था जिसपर विवाद हो जाने के कारण गोलू को जमीन पर दखल कब्जा नही हो पाया । जिसके बाद वो सन्तु पर दबाव बनाया की मेरा पैसा वापस करवाओ इसी बात की गाँव में समझौता के दौरान गोलू मियां ने गोली मियां ने संतु मियां और ओसिहर मियां को गोली मार दिया। पुलिस गोलू के कुछ परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई