IPL 2024 की नीलामी में बिहार के गोपालगंज का बेटा भी है शामिल, 140 KM की स्पीड से फेंकता है बॉल
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज शहर के दरगाहशरीफ मोहल्ले के निवासी अली अहमद हुसैन के पुत्र साकिब हुसैन पर मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए फ्रेंचाइजी टीमें दांव लगाएंगी। आईपीएल ऑक्शन को लेकर आयोजन समिति द्वारा जारी की गयी खिलाड़ियों की नीलामी सूची में गोपालगंज के साकिब हुसैन का नाम भी शामिल हैं।
इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है। साकिब दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलिंग कर चुके हैं। इनकी बॉलिंग स्पीड औसतन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है। दुबई में 10 दिसंबर को आईपीएल का ऑक्शन होगा। जिसमें कई टीमों की निगाहें साकिब पर होंगी। टीमें इनपर बोली लगाकर खरीदेंगी और इसके बाद खरीदी गयी टीम की ओर से बतौर गेंदबाज इन्हें आईपीएल में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।इधर, आईपीएल ऑक्शन में इनके शामिल होने से जिला क्रिकेट संघ व क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।
संघ के जिला सचिव साकेत गिरि ने बताया कि साकिब में असाधारण प्रतिभा है। ये मानिकपुर स्थित टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी में कोच नसीम की देखरेख में प्रैक्टिस करते हैं। संघ के पदाधिकारियों, साथी खिलाड़ियों , परिजनों व जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने साकिब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
साकिब हुसैन बिहार के गोपालगंज ज़िले के रहने वाले हैं. वह नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं. साकिब ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. साल 2021 में वह बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुए थे. इसके बाद अंडर-19 खेलने वह चंडीगढ़ गए. साकिब, अली अहमद हुसैन के बेटे हैं. उनके पिता सेंट्रिंग मजदूरी का काम करते हैं. साकिब, चार भाइयों में तीसरे नंबर के हैं.
यह भी पढ़े
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा ने अपराधियों पर किया कार्रवाई
कोपा में गाड़ी सविशिग के आड़ में अंग्रेजी शराब बेच रहे तस्कर गिरफ्तार
बेखौफ अपराधी ने JDU नेता को दागी तीन गोली, कनपट्टी, गर्दन और छाती को किया छलनी
पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
कैफ एकेडमी ने दानापुर को चार विकेट से को हराया
कोई भी शिक्षक वर्ग में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे- के के पाठक
नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?