पिता आनन्द मोहन के रिहाई को लेकर पुत्र विधायक चेतन आनन्द जनता से मांग समर्थन 

पिता आनन्द मोहन के रिहाई को लेकर पुत्र विधायक चेतन आनन्द जनता से मांग समर्थन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राजपूतों के सिंह गर्जना रैली में आने का किया आह्वान

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

29 जनवरी को पटना में आयोजित सिंह गर्जना रैली की सफलता को लेकर अमनौर पहुचे राजद बिधायक चेतन आनन्द,शनिवार को अमनौर हरनारायण पुरवारी पट्टी गांव में जाप नेता मनीष कुमार के घर दर्जनों समर्थकों को पिता आनन्द मोहन के रिहाई के समर्थन में पटना चलने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों वार्ता में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने किये वादे को भूल गए है।मेरे पिता निर्दोष थे,इसके बावजूद चौदह वर्ष से हवालात में बंद है,राम जी तो चौदह वर्ष का बनवास किया था,मेरे पिता उनसे अधिक बनवास की जिंदगी जी रहे है।

पटना मिलर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान इन्होंने मेरे पिता आनन्द मोहन को जेल से रिहा करने की घोषणा किया था,लेकिन ये अब अपने किये वादों को भूल गए है,इनके वादों को याद दिलाने के लिए सिंह गर्जना रैली आयोजित किया है।इन्होंने कहा कि सरकार से अब न्याय की उमीद छोड़ चुके है,इसलिए जनता के अदालत में आकर आप लोगो से बिनती निवेदन करने आये है।

मेरे पिता समरस समाज व गरीब असहायों के लिए लड़ाई लड़ी थी।उनके साथ सभी समाज के लोग खड़े थे।उन्होंने गर्जना रैली के साथ महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाने की बात कही।इधर बिधायक चेतन आनन्द के आने पर दर्जनों युवाओ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया,फूल के माला पहनाकर उनका भब्य स्वागत किया।

इस मौके पर लोजपा के जिला अध्यक्ष  जितेंद्र सिंह जीतू,शशि भूषण सिंह पैक्स अध्यक्ष,मुनचुन सिंह,सुरजीत कुमार,अमरेंद्र सिंह कश्यप,जयंत सिंह,संजीव सिंह,त्रिपुरारी सिंह,अरुण सिंह,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

साध्वी पागल माता को सारीपट्टी रौनक नागर परिसर में दी गई समाधि

वाजपेयी जी के कदमों पर चलकर हीं देश में सामाजिक समरसता हो सकती है कायम .. सीग्रीवाल

पटना मे रक्तबीर अक्षत नील को अटल रक्तबीर सम्मान से हुआ सम्मानित

सिद्ध संत गंगा बाबा के समाधिस्थल पर 27 दिसंबर को होगा गंगा बाबा महोत्व

सिधवलिया की खबरें – निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!