रघुनाथपुर थाने में तैनात चौकीदार का पुत्र अपराध की घटना की योजना बनाते दो साथियों के साथ गिरफ्तार
थ्री फिफ्टिन की दो गोली व देसी कट्टा एवं बाइक बरामद.तीनो भेजे गए जेल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने में तैनात चौकीदार विजयमल मांझी का पुत्र राहुल मांझी एवं इसके दो साथियों को अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते मंगलवार की रात को थानाक्षेत्र के बसंतपुर खुंझवा मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबर को सुनकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भरोसा किया जा सकता है।
थानाध्यक्ष मो•तनवीर आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस गश्ती के दौरान छापेमारी में बसंतपुर-खुंझवा मोड़ पर तीन युवक संदिग्ध दिखे.तलाशी लेने पर संठी निवासी मालिक दुबे के कमर से एक देशी कांटा और 315 बोर का दो जिन्दा गोली मिला साथ मे अन्य दो सहयोगी जिसकी पहचान संठी निवासी छोटू कुमार यादव और थाने के चौकीदार विजयमल मांझी का पुत्र राहुल कुमार मांझी के रूप में की गई.
इनके पास से BR29Z/0872 नम्बर की बाइक को भी जब्त कर थाने लाया गया.सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनो को गुरुवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया गया।
मालूम हो कि इन दिनों रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर अमवारी चंवर/लौकीपुर मोड़ के पास छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है.अगर पुलिस इन तीनो के सहारे गिरोह के सरगना तक या गिरोह का नेस्तनाबूद कर देती है तो यह रघुनाथपुर पुलिस खासकर थानाध्यक्ष तनवीर आलम के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
यह भी पढ़े
बिहार में बेतहाशा जब्त हुई शराब,कैसे?
संवेदना के आखर सहेजने वाले साहित्य साधक
चीनी व्यवसायी के कर्मचारी से सात लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार
पटना से प्राइवेट अस्पताल के दो मालिकों का अपहरण, 10 लाख की फिरौती मांगी, छपरा से बरामद
Aandar: जदयू के सदस्यता अभियान चलाने को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक