बेटा चोरी करता, मां करती ग्राहक तैयार: मुजफ्फरपुर में मां-बेटे का कारनामा, दोनों के मिली भगत से होती थी चोरी

बेटा चोरी करता, मां करती ग्राहक तैयार: मुजफ्फरपुर में मां-बेटे का कारनामा, दोनों के मिली भगत से होती थी चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

28 मोबाइल, दो लैपटॉप और आभूषण बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जहां, बेटा चोरी की घटना को अंजाम देता था और मां उसे ठिकाने लगाने के लिए ग्राहक ढूंढती थी और चोरी के सामान को बेचती थी। दोनों को पकड़ने के लिए मिठनपुरा पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। इसका नेतृत्व एएसपी नगर अवधेश दीक्षित कर रहे थे।

इसी दौरान दोनों को मिठनपुरा इलाके के शिवशक्ति नगर दास कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। इनमें मां हीरा देवी और उसका बेटा राकेश कुमार शामिल है।दोनों के पास से 28 मोबाइल, दो लैपटॉप और 6 ग्राम सोने का आभूषण जब्त किया गया है। इसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन मिठनपुरा के एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने दुकान से मोबाइल और दो लैपटॉप लेकर भाग निकले थे। इस संबंध में दुकान के मैनेजर मृत्युंजय तिवारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।

बेटा करता था चोरी, मां लाती थी ग्राहक
जांच में पता चला कि चोरों ने मैनेजर की भी मोबाइल चोरी कर लिया है। उसी मोबाइल का सीडीआर निकाला गया। दुकान के पास टावर डंप किया गया। इसके बाद लोकेशन के आधार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गई। इसी बीच उसका लोकेशन दास कॉलोनी में मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और राकेश कुमार दबोच लिया गया।

मां को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, दोनों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।दोनों ने बताया कि बेटा घटना को अंजाम देता था। मां चोरी की सामान को ठिकाना लगाती थी। जिसके लिए वह ग्राहक को भी ढूंढकर लाती। फिर, उसके हाथ सामन बेच देती। फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रह है। वही, मिठनपुरा थाना के दारोगा कुमार संतोष रजक समेत अन्य पदाधिकारियों को समान्नित किया गया।

यह भी पढ़े

रक्षाबन्धन ऋषियों के स्मरण तथा पूजा व समर्पण का पर्व माना जाता है।

एनडीआरएफ के जवानों को बिहटा सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चियों ने बांधी राखी

वृजकिशोर ने पंचायती राज पदाधिकारी अंकेक्षक  के पद पर चयनित होकर नाम किया रोशन

टीबीटी अवार्ड में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का हुआ चयन

Leave a Reply

error: Content is protected !!