घर खर्च चलाने को बेटे से करवाती थी झपटमारी, मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में झपटमारी के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महिला ने बताया कि वह घर का खर्च चलाने के लिए बेटे से अपराध करवाती थी। वहीं, बेटे को नशे की लत है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में 45 वर्षीय पूनम, उसका 21 वर्षीय बेटा दीपक और दीपक का दोस्त 21 वर्षीय दोस्त विशाल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक समेत छह हजार रुपये बरामद किए हैं। बरामद बाइक पूनम के नाम पर पंजीकृत है।
डीसीपी उर्विजा गोयल के मुताबिक, गत 17 फरवरी को बाइक सवार बदमाशों ने परमजीत कौर नामक बुजुर्ग महिला से पर्स छीन लिया था। पीड़िता ने राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो लड़के बाइक पर जाते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस बाइक नंबर के आधार पर प्रेम नगर के सुलेमान नगर में पूनम के घर पर पहुंची और बाइक बरामद कर ली। फिर, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहले विशाल को गिरफ्तार किया। इसके बाद पूनम के घर से लूटा गया मोबाइल फोन, बेटे के कपड़े और लूटी गई नकदी बरामद कर ली।
छापेमारी के बाद मंगलवार को ही आरोपी दीपक को भी पुलिस ने धर दबोचा। अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर ही है कि ये लोग चोरी का माल किसे बेचते थे।
यह भी पढ़े
कांग्रेस ने विश्वविधालयों से लेकर सरकारी प्रसार माध्यमों तक सारी संस्थाओं पर कब्जा किया था
दीदी के बाहुबली ‘भाई जान’, जिसके लिए SC पहुंचे पंजाब के कप्तान.
ठेकेदार द्वारा मांझी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म तोड़ दिए जाने से रेल यात्रियों में असंतोष