पचरुखी कल्याणपुर की सोनी ने नेट की परीक्षा में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी डॉक्टर संतोष आनंद की पुत्री सोनी सोनी कुमारी नीट की परीक्षा में अपना परचम लहरा दिया है। बता दें कि सोनी कुमारी को ऑल इंडिया रैंक में 14133वी रेंक मिला है। कैटेगरी रैंक 5735 रेंट मिला है। पास मार्क 720 में 616 आंक मिला है।
इस संबंध में पिता डॉ आनंद ने बताया कि सोनी की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल से ही शुरू की थी, उसके बाद विजय हट्टा महावीरी स्कूल सके 12वीं करने के बाद पटना तैयारी करने चली गई थी। वह शुरू से ही पढ़ने में काफी मेहनत करती थी। इसी कारण उसे यह रेंक मिला है।
मेरी पुत्री हमेशा डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर करती थी, तो मैंने भी इसे पढ़ाने लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा और यही कारण है कि सोनी ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है।
वही सोनी ने बताया कि इसका श्रेय मेरे माता पिता मेरे गुरु और परिवार वालों को जाता है। मेरे परिवार के सभी लोग पढ़ाई लिखाई में काफी सहयोग करते थे। इसको लेकर समाजसेवी पंकज सिंह पटेल, दीनानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने सोनी की सफलता पर हर्ष जताया है।
यह भी पढ़े
गोलियों की तरतराहट से थर्राया पटना, एक छात्र के पैर में लगी गोली
तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखरा
मोबाइल दुकान से 60 मोबाईल और बैटरी 20 हजार रुपये नगद चोरी
नीट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने परचम लहराया
यात्राओं ने बदल दी भारतीये सत्ता की तस्वीर,कैसे ?