बटाला हाउस मुठभेड़ में आतंकी के दोषी साबित होने के बाद सोनिया माफी मांगें, ममता राजनीति छोड़ें- सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि दिल्ली के बटाला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताकर उसमें मारे गए दो आतंकियों पर आंसू बहाने वाली सोनिया गांधी और उनके समर्थकों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए।
दिल्ली की अदालत ने न केवल मुठभेड़ को उचित और सत्य बताया है, बल्कि पकडे गए आतंकी को पुलिस कप्तान की हत्या का दोषी पाया है।
सितम्बर 2008 की घटना के समय लालू प्रसाद यूपीए सरकार में कद्दावर रेल मंत्री थे, लेकिन उन्होंने भी आतंकवादी का धर्म देख कर सोनिया गांधी के आंसुओं को असली और पुलिस कप्तान की शहादत को नकली मान लिया था।
यूपीए सरकार में शामिल सभी दलों को उस दौर में हुए सीरियल ब्लास्ट के लिए गुनहगार माना जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने कहा था कि बटाला हाउस मुठभेड यदि सही साबित हुई, तो वे राजनीति छोड़ देंगी।
अदालत के फैसले के बाद दीदी अपना वादा निभाते हुए राजनीति छोड़ दें, वरना पश्चिम बंगाल में जनता की अदालत उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।
.
यह भी पढ़े
बिहार में मौत के बाद डॉक्टर को बना दिया सिविल सर्जन,कैसे?
लड़ाकू आदमी हूं, रिवाल्वर साथ रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे-जेडीयू विधायक
मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा
जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या
3 चलती कारों में 12 लोगों ने किया लड़की का गैंगरेप वीडियो वायरल होने पर ऐसे खुला यह राज