इस वर्ष सोनपुर मेला का होगा भव्य आयोजन
पौराणिक गरिमा को रखा जायेगा अक्षुण्ण.
आधुनिकता का भी रहेगा पुट.
पुस्तक की भी लगेगी प्रदर्शनी.
बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आयोजन समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री समीर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरूप और व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा.
सोनुपर मेला में प्रशासनिक तैयारियों के निमित्त आयोजित प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व के वर्षो की भांति विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए कोषांगों का गठन करने का निदेश अपर समाहर्त्ता को दिया. उन्होंने अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने की भी बात कही.
बैठक में मेले को पौराणिक कलेवर के साथ साथ आधुनिकता का भी पुट देने, सभी आयु वर्ग के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का ध्यान रख कार्य योजना बनाने, पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, सहित कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉल लगाने आदि के संबंध में निर्णय लिए गए.
नयी शुरुआत के रूप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने की योजना बनी. कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया.
मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन आदि आयोजन करने का फैसला किया गया.
सारण जिला के वैसे निवासी जिन्होंने देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है, उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से देने की योजना बनी. जिलाधिकारी ने मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ करने का निदेश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता मो० मुमताज आलम, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू
भाजपा ही माघर बाजार पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने किया गौ शाला का निरीक्षण
घरवाले सोते रहे ,लाखो के सामान ले गये चोर
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: