तीसरे लीग मैच में सोनपुर की बड़हरिया पर एकतरफा जीत
*सोनपुर रेलवे की सात विकेट से बड़ी जीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा लीग मैच अमान चैलेंजर्स बड़हरिया और सोनपुर रेलवे के बीच खेला गया।
इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, रेयान हॉस्पिटल के संचालक डॉ नूरुल हक डॉ आरके सिंह,हेल्थ मैनेजर महताब अनवर,टूर्नामेंट आयोजक जकरिया खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई अमान चैलेंजर्स बड़हरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में महज 100 रन पर ऑल आउट हो गयी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनपुर रेलवे की टीम तीन विकेट पर 12.2 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह सोनपुर ने बड़हरिया को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। इस मौके परसोनपुर के खिलाड़ी आलोक कुमार को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।
अंपायर का दायित्व इश्तेयाक खान और रिजवान अली ने निभाया। स्कोरर की भूमिका टी अहमद ने निभाई। उद्घोषक की भूमिका पप्पू सर,नदीम अहमद, युनूस अहमद,मेराजुल हक आदि ने निभाई।
इस मौके पर मौके पर टूर्नामेंट आयोजक जकरिया खान,इश्तेयाक खान,रफी खान, सरवर इमाम, फैसल अहमद,मुन्ना खान, शाहिद खान,रजा खान आकिब खान,फारुक अहमद आदि मौजूद थे। टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच सोमवार को कैफ एकेडमी सीवान और हसन इलेवन मुसेहरी के बीच खेला जायेगा।वहीं रविवार को क्रिकेट का टी-20 वनडे का फाइनल मैच गोपालगंज और बीसीसी बड़हरिया के बीच खेला जायेगा।
यह भी पढ़े
अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल किया
चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी
जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में,लगातार चौड़ी हो रहीं दरारें
जिला एव प्रदेश स्तरिय पंच सरपंच संघ का बैठक हुआ समपन्न
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को अबैध मतदाता बनाकर 36 वर्षो से कब्जा जमाए बैठे लोग को बिध्वन्स किया
मोनालिसा जी आपको ठंडी नहीं लगती क्या ! -फैंस
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत