लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद

लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद

सोशल मीडिया पर लड़की का अस्‍पताल का वीडियो हुआ था वायरल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्‍क:

कोरोना महामारी ने इस वक्त हर किसी की कमर तोड़ रखी है। इस भयानक बीमारी की चपेट में लगातार लोग आते जा रहे हैं। वहीं अबतक न जानें कितनों की जान इस कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी हैं। इस महामारी में ऐसी कई खबरें आ रही हैं जिन्हें सुनकर हर किसी का दिल दहल जा रहा है। वहीं हाल ही में दिल्ली के अस्पताल से कोरोना संक्रमित एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वो लड़की अस्पताल के बेड पर ‘डियर जिंदगी’ फिल्म का गाना ‘लव यू जिंदगी’ सुनते हुए झूम रही थी। सभी उसके हौसले की तारीफ कर रहे थे। वहीं अब वो लड़की कोरोना से जंग हार गई। उनके निधन की जानकारी अस्पताल की डॉक्टर मोनिका लंगेह ने दी है। इस खबर ने ​न सिर्फ उसके परिवार और सोशल मीडिया पर लोगों को बल्कि सोनू सूद को भी हिला कर रख दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है।

सोनू सूद ने डॉक्टर मोनिका लंगेह के ट्वीट को रीट्वीट कतरे हुए कहा कि जब इस बारे में पता चला तो उनके लिए भी यह किसी सदमे से कम नहीं था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत बहुत दुखद। कभी नहीं सोचा था कि वो अपने परिवार को दोबारा देखने में सक्षम नहीं होगी। जिंदगी बहुत अन्यायपूर्ण है। कितने ही जीवन थे जो जीने के लायक थे लेकिन खो दिए। यह मायने नहीं रखता कि हमारी जिंदगी कितनी ही सामान्य क्यों ना हो जाए लेकिन हम इस दौर से कभी बाहर नहीं निकल पाएंगे।’

आपको बता दें कि डॉक्टर मोनिका लंगेह ने गुरुवार की रात को लड़की की मौत के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लड़की की मौत से पहले आठ मई को अस्पताल से उसका वीडियो भी पोस्ट किया था। डॉक्टर मोनिका ने लिखा- ‘मैं बहुत दुखी हूं… हमने इस बहादुर आत्मा को खो दिया। कृपया, परिवार और बच्चों के लिए प्रार्थना कीजिए कि वह इस नुकसान को सह सके।’

यह भी पढ़े

जेल में गैंगवार, दो की हत्या के बाद पुलिस एनकाउंटर में  एक बदमाश मारा गया

सांसद  सिग्रीवाल ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण 

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यालय का उदघाटन

‘देश के संविधान को नहीं मानती हैं CM’-राज्यपाल जगदीप धनखड़.

आर के नारायण हम सबके बीच सदैव जीवित रहेंगे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!