ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच 21 मई को आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला गया था। आरसीबी के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। आरसीबी 6 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। कोहली की पारी पर जीटी के ओपनर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ा। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर कोहली और शुभमन के शतक की तारीफ की। हालांकि, गांगुली के ट्वीट को कोहली फैंस ने थोड़ा ट्विस्ट कर दिया, जिसपर दादा भड़क उठे हैं।
दरअसल, गांगुली ने कोहली और शुभमन के बाद शतक के बाद ट्विटर पर लिखा, ”हमारे देश ने क्या जबर्दस्त टैलेंट प्रोड्यूस किया है…शुभमन गिल…बहुत खूब…दो हाफ में दो शानदार पारियां…आईपीएल…टूर्नामेंट का स्तर कितना शानादर है।” गांगुली के इस ट्वीट पर कई कोहली फैंस ने कमेंट किया कि दादा आपने विराट का जिक्र क्यों नहीं किया, थोड़ा बड़प्पन दिखाओ। कुछ ने लिखा कि आपने कोहली का नाम नहीं लिया जबकि वह भी बहुत शानदार खेले, तारीफ तो उनकी भी बनती है।
कोहली फैंस की इस हरकत पर गांगुली ने जवाब दिया है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ”सिर्फ एक क्विक रिमाइंडर है… उम्मीद है कि आप में से जो लोग भी इस ट्वीट को ट्विस्ट दे रहे हैं, वे अंग्रेजी समझते हैं … अगर ऐसा नहीं है तो कृपया किसी जिम्मेदार से मिलें और उससे समझें।”
दरअसल, गांगुली ने कोहली और शुभमन के बाद शतक के बाद ट्विटर पर लिखा, ”हमारे देश ने क्या जबर्दस्त टैलेंट प्रोड्यूस किया है…शुभमन गिल…बहुत खूब…दो हाफ में दो शानदार पारियां…आईपीएल…टूर्नामेंट का स्तर कितना शानादर है।” गांगुली के इस ट्वीट पर कई कोहली फैंस ने कमेंट किया कि दादा आपने विराट का जिक्र क्यों नहीं किया, थोड़ा बड़प्पन दिखाओ। कुछ ने लिखा कि आपने कोहली का नाम लिया जबकि वह भी बहुत शानदार खेले। कोहली की भी तारीफ बनती है।
कोहली फैंस की इस हरकत पर गांगुली ने जवाब दिया है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ”सिर्फ एक क्विक रिमाइंडर है… उम्मीद है कि आप में से जो लोग भी इस ट्वीट को ट्विस्ट दे रहे हैं, वे अंग्रेजी समझते हैं … अगर ऐसा नहीं है तो कृपया किसी जिम्मेदार से मिलें और उससे समझें।”
गौरतलब है कि कोहली और गांगुली के में पिछले कुछ साल से अनबन की चर्चा है। कहा जाता है कि दोनों में मनमुटाव उस वक्त शुरू हुआ, जब गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी से हटना पड़ा। आईपीएल 2023 में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मैच में दोनों का एक-दूसरे से हाथ ना मिलाने भी काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, जब दोनों टीम दूसरी बार भिड़ीं तब कोहली और गांगुली के हाथ मिलने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुए। गांगुली फिलहाल डीसी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।