वाराणसी में नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में साउथ ज़ोन ने तीन विकेट से जीता टूर्नामेंट,मुख्यमंत्री ने दी ट्राफी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पिछड़ा कल्याण एवं दिव्यांग जन कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि पैरालंपियन दीपा मलिक रहीं। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन के बीच खेला गया, जिसमे साऊथ ज़ोन ने वेस्ट ज़ोन को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्ज़ा किया।
सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा के ग्रासी विकेट पर जब सुबह कवर हटाया गया तो ओस की बूंदे ग्राउंड और पिच पर नमी साफ़ दिखाई दे रही थी। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर साउथ ज़ोन के कप्तान जीत वेड्डी और वेस्ट ज़ोन के कप्तान वसीम इकबाल टॉस के लिए पिच पर पहुंचे तो अम्पायर राजकुमार यादव ने सिक्का उछाला और साऊथ ज़ोन ने टॉस जीत लिया।
टॉस जीतकर साउथ ज़ोन ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया और वेस्ट ज़ोन को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। वेस्ट ज़ोन की शुरुआत काफी खराब रही और उसके पहले 4 विकेट 2 रन के स्कोर पर गिर गए। वेस्ट ज़ोन की टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 70 रन ही बना सकी। वेस्ट ज़ोन के सिर्फ तीन खिलाड़ी है दहाई का अंक पार कर सके जिसमे सर्वाधिक 27 रन का योगदान संजय भैरव ने दिया। साउथ ज़ोन की तरफ से नरेंद्र मोंगरे और अरविन्द विमलान ने 16-16 रन देकर 3 -3 विकट लिए।
70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी साउथ ज़ोन की टीम को भी शुरूआती झटके लगे तो मैच में रोमांच बढ़ गया। साउथ ज़ोन का एक समय 46 रन पर 6 विकेट गिर चुका था लेकिन शिवशंकर जीएस की 22 रनों की पारी ने साउथ ज़ोन को प्रतियोगिता का फाइनल जिता दिया। साउथ ज़ोन ने 7 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरपैरालंपियन दीपा मलिक ने सम्मानित किया।