*काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण, दिए ज़रूरी निर्देश*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र पुलिस और जिला प्रशासन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी सिटिव विकास चंद्र त्रिपाठी और सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने मातहतों के साथ प्रमुख इलाकों का पैदल निरिक्षण और स्पॉट मीटिंग की। इस दौरान गोदौलिया चौराहा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र और मणिकर्णिका द्वारा का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी सिटी ने सीओ अवधेश पांडेय, चौक एवं दशाश्वमेध थाना प्रभारी के साथ स्पॉट मीटिंग भी की। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया की महादेव की नगरी काशी में हर वर्ष महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने पाए और उन्हें कैसे सुगम दर्शन उपलब्ध कराया जाए। इसे देखते हुए आज पैदल निरीक्षण कर खाका तैयार किया गया है। इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि महाशिवरात्रि दर्शन के सम्बन्ध में कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। एसपी सिटी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की सूचना न मिलने पाए। इसके अलावा तिलभांडेश्वर महादेव और महा मृत्युंजय मंदिर से निकलने वाली शिव बारात को लेकर भी चर्चा की गयी है।